Events @ SGM, Ballia
प्रवेश नियम (Admission Rules) :
१ - महाविद्यालय के छात्र या छात्रा को आवेदन पत्र समय पर नही पहुँच पाने की स्थिति में महाविद्यालय
उत्तरदायी नही होगा ।
२ - किसी भी छात्र या छात्रा का प्रवेश एतदर्थ गठित प्रवेश समिति की संस्तुतियों के आधार पर ही होगा ।
३ - नियमानुसार प्राचार्य , किसी प्राक्टर / चीफ प्राक्टर या किसी भी विभाग के विभागाध्यक्ष या किसी
भी संकाय अधिकारी की संस्तुतियों या परामर्श के आधार पर किसी भी छात्र / छात्रा के प्रवेश को
निषिद्ध कर सकते हैं ।
४ - महिलाओं , अनुसूचित जातियों तथा अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को वि ० वि ० के
नियमानुसार वरीयता प्राप्त होगी ।
५ - विश्वविद्यालय के नियमानुसार प्राचार्य को या महाविद्यालय की अनुशासन समिति को यह
अधिकार प्राप्त है कि बिना कारण बताए किसी छात्र /छात्रा को प्रवेश दे या न दे ।
६ - विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार प्रवेश समिति द्वारा निर्धारित संख्या को हिसाब से ही प्रवेश /
नामांकन तय होंगे ।
७ - छात्र /छात्राओं के लिए यह आवश्यक है कि प्रवेश के पन्द्रह दिनों के भीतर वे अपना परिचय
पत्र बनवा लें ।
८ - महाविद्यालय परिसद में बिना परिचय पत्र के किसी छात्र /छात्रा की उपस्थिति अनुशासहीनता
मानी जाएगी एवं एतदर्थ अनुशासन समिति आवश्यक कार्रवाई कर सकती है ।
९ - महाविद्यालय के द्वारा प्रवेश हेतु चयनित अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक है कि वे एक सप्ताह
के भीतर महाविद्यालय में उपस्थित होकर सम्बद्ध विभागों कार्यालयों से एतद सम्बन्धी रसीद /
प्रमाण पत्र निर्गत कराकर चयनित विषय को विभागाध्यक्षों से मिलकर उपस्थिति पंजिकाओं
में अपना नाम दर्ज करा लें ।
१० - प्राचार्य की स्वीकृति एवं निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद ही किसी भी छात्र -छात्रा को
महाविद्यालय परिवार का प्रमाणित सदस्य समझा जाएगा ।
११ - गलत तथ्यों के आधार पर या कुछ तथ्यों को छुपाकर लिए गए किसी भी प्रवेश को प्रवेश समिति
या प्राचार्य द्वारा जब चाहे निरस्त किया जा सकता है ।
१२ - प्रवेश / नामांकन के वक्त सभी अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक है कि पूर्व विद्यालय के
प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित आचरण प्रमाण -पत्र प्रस्तुत करें ।